Raipur

Apr 09 2024, 15:04

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी वंदे-भारत एक्सप्रेस, CM साय ने रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी… ये है ट्रेन का पूरा टाईम टेबल*


रायपुर-  छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खबर है. खबर ये है कि दुर्ग से दुर्ग से विशाखापट्टनम तक अब नई चंदे-भारत एक्सप्रेस चलने वाली है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद जून चल सकती है. सूत्रों का दावा है कि इसका समय भी तय कर दिया गया है. इस ट्रेन के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी है. *लंबे समय से रही है आंध्रा समाज की मांग* इस ट्रेन के चलाने को लेकर कई दिनों से आंध्रा समाज मांग कर रहा है. पिछले दिनों जब खबर आई कि ये ट्रेन चलने वाली है, लेकिन किसी कारण से ये ट्रेन शुरू नहीं हो सकी. जिसके बाद समाज का एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर डीआरएम के पास गया था, लेकिन वहां समाज के लोगों के साथ डीआरएम ने अच्छा बर्ताव नहीं किया. जिसके बाद समाज के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी. लेकिन अब उनके लिए ये खुशखबरी है कि ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होने वाला है. *8.30 घंटे में दुर्ग से विशाखापट्टनम का सफर* रेलवे सूत्रों के मुताबिक दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. दोपहर 3.15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. यहां-यहां होगा दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी.

Raipur

Apr 09 2024, 15:03

*राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर अजय चंद्राकर ने साधा निशाना, कहा- मुकाबले से बाहर हो चुकी है कांग्रेस…*

रायपुर-  राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि मोदी जी की सभा का फोटो देख लें. कांग्रेस से किसी के भी आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. कांग्रेस मुकाबले से बाहर हो चुकी है. आज कांग्रेस में अंतर्कलह रोकने के लिए कमेटी बनी है. कांग्रेस में कांग्रेसी ही नहीं रहना चाहते. चुनाव किसकी ताकत पर लड़ेंगे.  कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कसा तंज कि भारत को अपमानित और सत्ता पाने के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है. आप लोग गणित समझिए. एक लाख गरीब महिलाओं को देंगे बोल रहे हैं. पी चिदंबरम ने पूरा गुणा भाग किया है, ऐसा टीएस सिंहदेव का कहना है. पूर्व मंत्री ने कहा कि सकल बजट से ज्यादा पैसे तो बांटने वाले हैं. ऐसे अनाप-शनाप बात बोलते है. मैं तो कहूंगा कि “नशे में बात कहते हैं.” कुछ भी बोलना. कुछ भी अनुमान लगाना. कुछ भी अपमानित करना. बीजेपी 50 साल तक विपक्ष में रही. लेकिन देश के खिलाफ नहीं गई. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल ने फैसला पढ़ लिया. भूपेश बघेल के पास कौन सा एंटीना है. सर्वोच्च न्यायालय का पूरा फैसला आने दीजिए. बहुत से कयास उसमें लगाए गए हैं. समाचार पत्र में भी बहुत सी बात कही गई है. इसलिए एक टिप्पणी से और एक विषय में बोलने से हम उसे संपूर्ण नहीं मान सकते.

Raipur

Apr 09 2024, 15:02

दूसरे चरण के मतदान के लिए मैदान में 41 उम्मीदवार, अब तक 10 करोड़ कैश सहित 40 करोड़ 77 लाख की सामग्री जब्त*


रायपुर- लोकसभा निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण में भरे गए नामांकन के लिए कल नाम वापसी का अंतिम दिन था. दूसरे चरण के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं और 6 अभ्यर्थियों के 11 नामांकन स्क्रूटनी में अस्वीकार किए गए हैं. नाम वापसी के बाद कुल 41 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं. इसमें 38 पुरूष और 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसकी जानकारी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने दी है. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने बताया कि आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में अब तक 40,77,00,000, जब्त की गई है. इसमें से 10 करोड़ 50 लाख रुपये नगद, 77 लाख रुपये की शराब, चार करोड़ 77 लाख रुपये के ड्रग्स नार्कोटिक्स, 2 करोड़ 9 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण और 22 करोड़ के अन्य उत्पाद सामग्री जब्त किया गया है. दूसरे चरण के लिए राजनांदगांव में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में 9 उम्मीदवारों को निर्वाचन के लिए योग्य घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होंगे और मतगणना 4 जून को होगी.

Raipur

Apr 09 2024, 15:02

दूसरे चरण के मतदान के लिए मैदान में 41 उम्मीदवार, अब तक 10 करोड़ कैश सहित 40 करोड़ 77 लाख की सामग्री जब्त*


रायपुर- लोकसभा निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण में भरे गए नामांकन के लिए कल नाम वापसी का अंतिम दिन था. दूसरे चरण के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं और 6 अभ्यर्थियों के 11 नामांकन स्क्रूटनी में अस्वीकार किए गए हैं. नाम वापसी के बाद कुल 41 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं. इसमें 38 पुरूष और 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसकी जानकारी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने दी है. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने बताया कि आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में अब तक 40,77,00,000, जब्त की गई है. इसमें से 10 करोड़ 50 लाख रुपये नगद, 77 लाख रुपये की शराब, चार करोड़ 77 लाख रुपये के ड्रग्स नार्कोटिक्स, 2 करोड़ 9 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण और 22 करोड़ के अन्य उत्पाद सामग्री जब्त किया गया है. दूसरे चरण के लिए राजनांदगांव में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में 9 उम्मीदवारों को निर्वाचन के लिए योग्य घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होंगे और मतगणना 4 जून को होगी.

Raipur

Apr 09 2024, 15:01

*पगडंडियों से होकर घरों तक पहुंचे मतदान दल, 85 से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया मतदान*

कोंडागांव- लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने 85 से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर में ही वोट डालने की सुविधा दी है. होम वोटिंग कराने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 8 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में होम वोटिंग कार्य प्रारम्भ किया गया. होम वोटिंग के तहत मतदान दल कोण्डागांव विकासखण्ड के बड़ेकनेरा पहुंचा, जहां मेश कुमार पटेल मतदान दलों का ही इंतेजार कर रहे थे. बोलने एवं चलने में असक्षम दिव्यांग मेश कुमार के परिजनों ने बताया कि मेश बचपन से चलने में असमर्थ थे. ऐसे में 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद भी विगत विधानसभा निर्वाचन में मतदान नहीं कर सके थे. ऐसे में बीएलओ द्वारा घर पर ही जब होम वोटिंग का उन्हें पता चला तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. बीएलओ के प्रोत्साहन से वे बहुत उत्साहित थे और सुबह से मतदान दलों का इंतजार कर रहे थे. मतदान अदिकरियों के पहुंचने के बाद दिव्यांग मेश ने मतदान कर खुशी जताई. कोण्डागांव विकासखण्ड के राजागांव की 87 वर्षीया मेहत्तरीन बघेल अपने घर में अकेली रहती है. उन्होंने बताया कि उन्हें लाने ले जाने वाला कोई नहीं होने के कारण वे मतदान करने नहीं जा पाती थीं. इस बार घर में मतदान दल के आने से वो मतदान कर पाई. इससे वे बहुत खुश हैं. बस्तर लोकसभा के नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सोनाबाल निवासी 96 वर्षीया चौकदई नाइक ने मतदान करते हुए सभी को मतदान करने की अपील की. वहीं करंजी की 87 वर्षीया घुड़ई मण्डावी, 80 वर्षीय राजागांव के आंशिक दृष्टिबाधित दिव्यांग बुधराम साहू ने भी मतदान किया. *खेतों की पगडंडियों से होकर मतदान कराने पहुंचा मतदान दल* मुनगापदर में जब मतदान दल पहुंचा तो मतदाता के घर तक जाने के लिए पक्के रास्ते ना होने से जाना मुश्किल नजर आ रहा था ऐसे में दल के अधिकारियों एवं कर्मचारी सामान उठा कर सीधे पैदल ही खेतों के सहारे सुकली नाग के घर की ओर चल पड़े। वृद्ध सुकाली के घर पहुंच उनका मतदान कराया। सुकाली ने खुश होकर सभी को बताया कि साधन नहीं होने के कारण वे पूर्व में मतदान नहीं कर पातीं थी। अब घर से मतदान कराने खुद सभी अधिकारी आएं है जिससे वो बहुत खुश हैं और अब वोट कर पा रहीं है। *8 दल घर-घर जाकर करा रहे मतदान* उल्लेखनीय है कि कोण्डागांव जिले के अंतर्गत बस्तर लोकसभा हेतु कोण्डागांव और नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 फीसदी के अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए 08 एवं 09 अप्रैल को होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह कांकेर लोकसभा हेतु केशकाल विधानसभा क्षेत्र में 13 से 17 अप्रैल के मध्य होम वोटिंग निर्धारित की गई है। होम वोटिंग के लिए कोण्डागांव विधानसभा हेतु 07 एवं नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा के लिए 01 कुल 08 मतदान दल सोमवार को घर घर मतदान हेतु पहुंचे। होम वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता की विशेष ध्यान रखा जा रहा है। *उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी* डाक मत पत्र द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों को मतदान कराने हेतु 08 मतदान दलों को जिले को उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकान्त चार्ली ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी अश्वन पुसाम, एसडीएम निकिता मरकाम, तहसीलदार मनोज रावटे, तहसीलदार विजय, मास्टर ट्रेनर वेणुगोपाल राव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Raipur

Apr 04 2024, 12:01

PM पर विवादित बयान के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने चरणदास महंत का बंगला घेरा

रायपुर- छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कल प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता भगत सिंह चौक से रैली कि शक्ल में पैदल मार्च करते हुए डॉ महंत के निवास का घेराव करने पहुंचे और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया वे भी सभी कार्यकर्ताओं सहित पैदल मार्च करते हुए महंत के निवास तक गए जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह की निकृष्ठ टिप्पणी उनके निचले स्तर का प्रमाण है आपके राजनीतिक विरोधाभास के दीगर वे भारत के प्रधानमंत्री भी हैं ऐसे में उनके खिलाफ राजनीतिक प्रचार करने के लिए आप स्वतंत्र हैं परंतु इस तरह की गलत बयानबाजी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती.

देश के PM के संदर्भ में इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा है, ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार और कांग्रेस के नेता पहली लाठी मुझे मारें.’ श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ इस विषय को लेकर जनता तक जाएगी और जनता इस प्रकार के अमर्यादित बयान देने वालों को सजा देगी. उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जो स्वयं ही विधानसभा के अध्यक्ष रहे हों, जो इतने लंबे कार्यकाल से संसदीय मान बिंदुओं के लिए सबको समझाते रहे हैं, जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने राजनांदगांव में 2 अप्रैल को यह कहा कि जो मोदी का सिर फोड़ेगा उसको ज़िताओ. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव का नाम लिया है. देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि चरणदास महंत को इस वक्तव्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव के नतीजों में दिखेगा मोदी का परिवार :- संजय श्रीवास्तव

महंत निवास घेराव के पश्चात भाजपा नेताओ का दल प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव और जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में चरणदास मंहत की अनर्गल बयानबाजी को भड़काऊ और हिंसा के लिए प्रेरित करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ एफ.आई.आर. की मांग लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियो को ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित गिरफ्तारी की मांग करते हुए एफ.आई.आर. करने की मांग रखी.

इस दौरान संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- ”चरणदास महंत का लाठी से सिर फोड़ने वाला बयान असल मायने में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का आइना है कभी प्रधानमंत्री को चाय वाला बोलकर उपहास उड़ाया जाता है , कभी कोई नेता नीच राजनीति वाला कहता है कभी कोई काटो कहता है कभी मारने तक की बात की जाती है और आज लाठी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सर फोड़ने वाला बयान यह कांग्रेस की विचारधारा का आइना है जिसमे अराजकता और हिंसा स्वतः प्रदर्शित होती है. चरणदास महंत को अपने बयान के लिए सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध झेलने के लिए वे तैयार रहें। मैं आप सभी मीडिया बंधुओ को माध्यम से कहना चाहता हूं की लोकसभा चुनाव के नतीजों में आपको मोदी के संगठित परिवार देखने को मिल जायेगा”.

जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने इस मौके पर कहा- ”राजनीति मुद्दो की होनी चाहिए जिसमे जनता का हित अहित निहित हो परंतु इस प्रकार का निजी प्रहार और कार्यकर्ताओं को उकसाने का प्रयास चरणदास महंत की परिपक्वता पर सवालिया निशान लगाता है हमे आश्चर्य है की छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष इतनी छोटी सोच का व्यक्ति हैं. राजनीति सदैव सुचिता की होनी चाहिए स्वास्थ्य आरोप प्रत्यारोप की होनी चाहिए इस तरह की निकृष्ठ विचारो को जनता सिरे से नकार देती है और यह आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों में देखने को मिलेगा”.

Raipur

Apr 04 2024, 11:49

चेट्रीचंड्र महोत्सव पर अब 10 अप्रैल को रहेगी सरकारी छुट्टी, आदेश में संशोधन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर 9 अप्रैल मंगलवार को सामान्य अवकाश की घोषणा की थी, जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया था. इस आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है. अब 9 अप्रैल के स्थान पर 10 अप्रैल बुधवार को चेट्रीचंड्र महोत्सव के लिए सामान्य अवकाश रहेगा

Raipur

Apr 02 2024, 16:40

आचार संहिता लागू होने के बाद जांच अभियान हुआ तेज, 28 करोड़ की नगदी और वस्तुएं जब्त

रायपुर-  राज्य में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 31 मार्च तक की स्थिति में 28 करोड़ 34 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 8 करोड़ 12 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 31 मार्च तक 22 हजार 775 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 52 लाख रुपए है। साथ ही 1 करोड़ 52 लाख रुपए कीमत की 827 किलो अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। सघन जाँच अभियान के दौरान 94 लाख रुपए कीमत के 23.15 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां, जिनकी कीमत 17 करोड़ 24 लाख रुपए है, भी जब्त की गई हैं।

Raipur

Apr 02 2024, 16:39

शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई जारी, सट्टा खिलाते फिर दो युवक गिरफ्तार

रायगढ़- शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. साइबर सेल और पुलिस की टीम ने शहर में दो और युवकों को दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है. बता दें कि रविवार को शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिखते साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था.

अब एक बार फिर साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ढिमरापुर चौक पर 2 युवकों को दिल्ली और चेन्नई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा है. साथ ही एक आरोपी के पास से 15,000 रुपये नकद और करीब 42,000 रुपये का मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी के पास 20,000 रुपये नकद और करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का मोबाइल जब्त किया गया है.

ये दोनों आरोपी क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा पर पैसा लगाते पकड़े गए हैं. आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप पर क्रिकेट सट्टा खिलाने का लिंक भी मिला है. दोनों आरोपियों पर कोतवाली थाना में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा में लगे कुल 2 लाख 7 हजार रुपये भी जब्त की है.

Raipur

Mar 17 2024, 12:52

सीएम विष्णुदेव साय बोले – छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर खिलेगा कमल, केंद्र में फिर से मोदी को लाएंगे और भारत को बनाएंगे विश्वगुरु

रायपुर-  लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा, लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुकी है. समूचा भारत लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं. बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए देश ने अभूतपूर्व प्रगति की.

सीएम साय ने कहा, सरकार में आते ही हमने केवल 3 महीनों में ही छत्तीसगढ़ में मोदी की प्रमुख गारंटियों को प्राथमिकता से पूरा किया. हम प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में कमल खिलाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. हम केंद्र में फिर से मोदी को लाएंगे और भारत को विश्वगुरु बनाएंगे.